कुलाऊं ने खो दिया अपना हीरा -: खुशी-खुशी माँ नंदा को दी थी विदाई… आज सबको रुला गए देवी डांगर…

Spread the love

मां नंदा को मायके की अंतिम विदाई देने के कुछ ही दिन बाद देव डांगर हीरा सिंह ने आज हल्द्वानी में ली आख़री सांस ….

मिली जानकारी के अनुसार हीरा सिंह का उपचार के दौरान निधन हुआ, आज उन्होंने हल्द्वानी में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी गांव के करीबियों ने दी, निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आज गांव में युवा से लेकर बुजुर्ग की आंख नम है,

हीरा सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे भाई थे,अपने छोटे-छोटे तीन नोनिहालो को छोड़कर कर दुनिया को आज अलविदा कह गए,
कल सुबह उनको उनके पैतृक घाट पर अंतिम विदाई दी जाएगी…

कुलाऊं में 8 दिन की आठु में कई लोग दूर दूर से उनके झोड़े,भगनोल,झुमैलो (झूम)सुनने के आएं थे,

कुमाऊँ ही नही बल्कि गढ़वाल तक देव डांगर के लिए प्रसिद्ध थे हीरा सिंह,जाते जाते अपने बेटे रवि को ये विद्या शिखा गए, माँ भगवती के आशीर्वाद से आज रवि दूर दूर गांव में जाकर माँ नंदा को अवतरित करता है,

गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता की तरफ से देव डांगर हीरा सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि…

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678