बागेश्वर। ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए जोड़-तोड़ जारी है। इन सबके बीच सबसे अधिक चर्चा निर्वाचित सदस्यों के गायब होने की हो रही है।
गरुड़ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा होते ही भाजपा में बबाल दो मण्डल अध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र
क्षेत्र पंचायत सीटों पर जीत हासिल करने वाले अधिकतर सदस्य कहां हैं इसकी किसी को जानकारी नहीं है। लोग सोशल मीडिया पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के गायब होने की खूब चर्चा कर रहे हैं। तीनों विकासखंडों में 40-40 यानि जिले में कुल 120 क्षेत्र पंचायत निर्वाचित हुए हैं।
बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ में हर जगह से इन दिनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों के गायब होने की बात हो रही है। चर्चाओं की मानें तो सदस्यों को चौकोड़ी से लेकर ग्वालदम तक के होटलों में ठहराया जा रहा है। कुछ सदस्यों के पिथौरागढ़ और रामनगर में होने की भी बात कही जा रही है। इन क्षेत्र पंचायत सदस्यों में कइयों के मोबाइल फोन भी बंद आने की बात कही जा रही है।
इन सबके बीच एक-दूसरे गुट में अपने-अपने गुप्तचर भी भेजे जाने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग सदस्यों पर कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। लोगों कह रहे हैं कि निर्वाचित सदस्यों को आपदा की घड़ी में जनता के बीच होना चाहिए था, लेकिन यह जिले में ही नजर नहीं आ रहे हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक