बैजनाथ का अस्पताल सिस्टम से पूछ रहा सवाल
बागेश्वर जिले के गरूर ब्लॉक में 60 हजार की आबादी के इलाज के लिए खोला गया बैजनाथ का अस्पताल शोपीस बन गया है। इसका कारण एक अजीब आदेश है।बागेश्वर के जिला अस्पताल के सर्जन के अवकाश पर जाने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के सर्जन डॉ. विदित पांडेय को उनकी जगह भेज दिया गया है। ऐसे में बैजनाथ अस्पताल आ रहे मरीज बैरंग लौट रहे हैं।
जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. राजीव उपाध्याय के अवकाश पर जाने का असर बैजनाथ अस्पताल के मरीजों पर पड़ रहा है। सीएचसी बैजनाथ में तैनात सर्जन डॉ. विदित पांडेय जिला अस्पताल में सेवा दे रहे हैं। पूर्व में गरुड़ क्षेत्र के मरीजों को सप्ताह में तीन दिन सर्जन की सलाह मिलती थी लेकिन सर्जन के पूरे सप्ताह जिला अस्पताल में होने से अब यहां के मरीजों को 50 से 60 किमी दूर जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल में भी एकमात्र सर्जन होने से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके बाद उन्हें सर्जन की सलाह मिल रही है।
पहले तो सप्ताह में तीन दिन सर्जन सीएचसी में बैठते थे। इस सप्ताह उनके यहां नहीं आने से मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। विभाग ने उनकी नियुक्ति यहां की है। उसके बावजूद क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक