गरुड़ में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही त्रिस्तरीय चुनाव का बजा फाइनल डंका,प्रत्यासी चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत दिखे उत्साह से लबरेज।
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में तमाम रूकावटों के बाद आखिरकार सोमवार को दोपहर उपरांत प्रत्यासियो को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, गरुड़ विकास खंड कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्यासियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्यासी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के उपरांत उत्साह से लबरेज दिखे। इसके साथ ही अपने पने चुनावी क्षेत्रों को जीत की उम्मीदों को लिए प्रचार हेतु ब्लॉक परिसर से रवाना हो गए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में सोमवार को दोपहर उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बात चुनावी समर में गांव की सरकार चुनने का फाइनल बिगुल बज गया।चुनाव आवंटित किए जाने की खबर मिलते ही पंचायत चुनाव के प्रत्यासी भारी संख्या में गरुड़ ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां निर्वाचन टीम द्वारा विभिन्न पंचायत चुनाव पदो पर नामांकन कराने वाले प्रत्यासियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।
कार,आइस्क्रीम,अनाज की बाली,अनानाश सहित दर्जनों चुनाव चिन्ह प्रत्यासियों को आवंटित होने के उपरांत उत्साह से लबरेज प्रत्यासी अपने अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार हेतु रवाना हो गए।निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रत्यासियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।इस मौके पर पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्यासी गांव के विकास के सपने को लिए अपने चुनावी क्षेत्रों में चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत जीत का दावा करते नजर आए।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक