Bageshwar News: 8.40 लाख से होगा डंगोली-छटिया-कुलाऊं मार्ग का नवीनीकरण
गरुड़ (बागेश्वर)। क्षेत्र के डंगोली-छटिया-कुलाऊं मार्ग में लंबे समय से नवीनीकरण कार्य नहीं हुआ था। इससे किमी 10 में 800 मीटर भाग में सड़क बदहाल हो गई थी। लोनिवि नवीनीकरण मद के 8.40 लाख की लागत से सड़क में नवीनीकरण कार्य करवाने की तैयारी कर रहा है।
सड़क में नवीनीकरण कार्य न होने से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे लगे संकेतक और सफेद लाइन घिसने से भी चालकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। अब लोनिवि सड़क नवीनीकरण मद से सड़क में दो सेंटीमीटर पीसी कार्य करवाएगी। सड़क पर हो रहे जलभराव की रोकथाम के लिए कच्ची नाली का निर्माण किया जाएगा। जर्जर हो चुके साइन बोर्ड का नवीनीकरण किया जाएगा। लोनिवि के ईई एसके पांडेय ने बताया कि नवीनीकरण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक