गरुड़ (बागेश्वर)। गोमती घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों ने मैगड़ीस्टेट में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा शीघ्र खोलने की मांग की है।
केंद्रीय वित्त मंत्री और अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद को भेजे पत्र में गोमती घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि गोमती घाटी में किसी भी बैंक की शाखा नहीं हाेने से क्षेत्र के लोगों को बैंक संबंधी काम के लिए विकासखंड मुख्यालय जाना पड़ता है। बैंक नहीं होने से घाटी के दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों को पेंशन लेने गरुड़ बाजार जाने को मजबूर होना पड़ता है। ज्ञापन में उत्तम सिंह, इंद्र सिंह रावत, मदन गिरी गोस्वामी, भरत बिष्ट, महिपाल सिंह, मदन पुरी, हरीश सिंह बिष्ट, कमला देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक