बागेश्वर ब्रेकिंग -: गरुड़ ब्लॉक के ग्राम रणकुड़ी में शराबी की खुलेआम गुंडागर्दी- शराबी ने शराब के नशे में भरे सिलेंडर से 11 लोगों को जलाया…

Spread the love

धन तेरस की रात देवनाई घाटी के रणकुड़ी गांव से आई दिल दहला देने वाली खबर
आपसी झगड़े व शराब के नशे में कुंदन नाथ पुत्र मदन नाथ ने पड़ोसी के घर में घुस कर लगा दी आग

बागेश्वर जिले के ग्राम रनकुनी में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में हंगामा और गाली-गलौज करने के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुंदन नाथ, जो गैस की गाड़ी चलाता है, ने नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी के साथ झगड़ा किया, जिसके बाद नारायण गिरी और उनके परिजनों ने कुंदन को अपने घर के एक कमरे में बंद कर दिया।

कमरे में बंद कुंदन ने गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल दिया। कुछ समय बाद कुंदन और नारायण गिरी के परिजनों द्वारा दरवाजा खोलने का प्रयास करते ही कमरे में आग लग गई, जिससे दोनों परिवारों के 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और टैक्सी की सहायता से सीएससी बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
आग में 11 लोग बुरी तरह जुलझ गए जिनमें से दस लोग़ बागेश्वर और एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में चल रहा है
गरुड़ ग्राम रणकुड़ी राजस्व क्षेत्र नौगांव देर रात कुंदन नाथ पुत्र माधो नाथ द्वारा शराब पीकर हल्ला गुल्ला , गाली गलौज करते हुए जा रहा था। जिसके द्वारा नारायण गिरी के पुत्र जीवन गिरी के साथ मारपीट की। इस बात पर नारायण गिरी एवं उसके परिवार द्वारा कुंदन नाथ को अपने घर के नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया जिसने अंदर से कुंडा लगाकर खुद को बंद कर दिया। बंद कमरे के अंदर कुंदन नाथ द्वारा गैस का रेगुलेटर खोल दिया गया तथा थोड़ी देर बाद जब कुंदन नाथ एवं नारायण गिरी के परिजनों ने आकर दरवाजे को खोलने का प्रयास किया तो कमरे में उसके द्वारा आग लगा दी। जिसमें दोनों के परिजन झुलस गए । घायलो को आनन फानन में 108 एम्बुलेंस एवं टैक्सी के माध्यम से सीएससी बैजनाथ लाया गया l जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ डॉ नरेन्द्र कीर्ति द्वारा बताया कि बर्न का मामला आया है जिसमें 11लोग जुलझ गए हैं जिसमें से 5 लोगों की 50प्रतिशत व 6 लोग तीस से चालीस प्रतिशत जुलझ गए हैं। जिसमें से दस लोगों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेन्टर भेज दिया गया है। एक का इलाज यही चल रहा है।घायलों का विवरण निम्नवत है
1 भगवती देवी पत्नी मदन नाथ उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रनकुनी पटवारी क्षेत्र नौगांव तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर।
2 कुंदन नाथ पुत्र मदन नाथ उम्र 33 वर्ष निवासी उपरोक्त
3 मंगलगिरी पुत्र पुष्पा देवी उम्र 19 वर्ष निवासी उपरोक्त
4 बीना देवी पत्नी कुंदन नाथ उम्र 25 वर्ष निवासी उपरोक्त
5 जगदीश नाथ पुत्र शंकर नाथ उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त
6 कलावती देवी पत्नी शंकर नाथ उम्र 55 वर्ष निवासी उपरोक्त
7 जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 22 वर्ष निवासी उपरोक्त
8 विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी उम्र 21 वर्ष निवासी उपरोक्त
9 चंपा देवी पुत्री नारायण गिरी उम्र 24 वर्ष निवासी उपरोक्त
10 मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी उम्र 42 वर्ष निवासी उपरोक्त
11 मुकेश गिरी पुत्र हरीश गिरी उम्र 14 वर्ष निवासी उपरोक्त
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगरकोटी दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे और उनके द्वारा घायलों को उपचार के दौरान मदद की। वही राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह मेहता द्वारा बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं है। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या कारण रहा।
वहीं समाज सेवी सुनील दोसाद, चंदन बोरा को घटना की खबर लगते ही देर रात अपने घर अंणा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे और घायलों की मदद कर उनके साथ बागेश्वर जिला हॉस्पिटल तक गए। और घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678