बागेश्वर जिला अस्पताल में लापरवाही से बच्चे की मौत, परिजनों ने लगाई सीएम हेल्पलाइन में गुहार
बागेश्वर जिला अस्पताल में लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है। ग्वालदम निवासी सैनिक दिनेश जोशी के डेढ़ वर्षीय बेटे को समय पर इलाज नहीं मिला। हालत बिगड़ने पर पांच अस्पतालों से गुजरते हुए हल्द्वानी ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बागेश्वर जिला अस्पताल ने न इलाज किया और न ही समय पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हो पाई। दिनेश जोशी ने अब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने 108 एंबुलेंस संचालकों को उनके डेढ़ साल के बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर तपन शर्मा ने बताया कि उनके मामला संज्ञान में आया है उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 108 सेवा उनके अंदर में नहीं आती है 108 सेवा राज्य स्तर पर ही ठेकेदार द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा 108 एम्बुलेंस मरीजों को समय से नहीं मिलने के कई मामले उनके संज्ञान में है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक