बागेश्वर में भीषण आपदा – विधायक बहते बहते बचे, गनर कई दूर तक बहते रहे…..

Spread the love

विधायक सुरेश गढ़िया गधेरे ने बहते बहते बचे, गनर पंकज नेगी 50 मीटर तक बहे

बागेश्वर के पोसारी में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी आशीष भटगाई, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के भी पहुंचे, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया आपदा प्रभावित क्षेत्र में जाते समय गधेरा पार करते समय गधेरे के तेज बहाव में बहते बहते बाल बाल बच गए, वही उनके गनर पंकज नेगी भी उनके साथ गधेरा पार कर रहे थे वह असंतुलित होकर गधेरे में बह गए लगभग 50 मीटर तक बहने की बाद लोगो ने उनको बमुश्किल बचाया, लेकिन इनकी कार्बाइन बंदूक और दो फोन बह गए है। दोनों को ग्रामीणों और एनडीआरएफ की मदद से बमुश्किल बचाया गया है।

#आपदा_के_दौरान_अपनों_के_साथ_अपनों_के_बीच

मेरे विधानसभा क्षेत्र कपकोट के कनलगड घाटी में आई भीषण आपदा से पीड़ित जनों के बीच पहुंचकर प्रभावित जनों से मुलाकात की और उन्हें आपदा की इस घड़ी में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया साथ ही भीषण आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों, आवासीय मकानों में आए मलबे, विभिन्न आपदा ग्रस्त स्थानों, क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों, सामुदायिक भवनों, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों एवं विद्युत लाइनों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया।

स्थलीय निरीक्षण के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami से दूरभाष पर वार्ता कर पूरे क्षेत्र में आई भीषण आपदा और आपदा पीड़ित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों करने के साथ आपदा से पीड़ित परिवारों का जनजीवन सामान्य करने का आग्रह किया।

संकट की इस घड़ी में हम पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ आपदा प्रभावित भाई-बहनों के साथ खड़े है। आदरणीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में पर सक्रिय रहकर राहत एवं पुनर्वास कार्यों को निरंतर गति प्रदान कर रहा है।

मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही भारी बारिश व अतिवृष्ठि पर नजर बनाए रखी है। मैं अधिकारियों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहते हुए हालात की समीक्षा कर रहा हूँ। प्रशासन को भी प्रभावित सभी लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है साथ ही संबंधित अधिकारियों को कपकोट विधानसभा के हर क्षेत्र में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, बिजली और संचार की व्यवस्था को यथाशीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678