एक्सक्लूसिव खबर बागेश्वर -: भैरोचोबट्टा क्षेत्र से जीतकर आई भाजपा से हेमलता गायब, अब भाजपा की बड़ी मुश्किलें…..

Spread the love

बागेश्वर से गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता की एक्सक्लूसिव खबर

बीजेपी भैरोचोबट्टा क्षेत्र से जीतकर आई हेमलता गायब, बीजेपी के लिए बनी परेशानी

विकासखंड बागेश्वर
ब्लॉक प्रमुख-उमा देवी व दीपा देवी (02)
ज्येष्ठ प्रमुख-दीपा, मनीष व हरीश चंद्र (03)
कनिष्ठ प्रमुख-दीपा देवी व हरीश चंद्र (02)

विकासखंड गरुड़
ब्लॉक प्रमुख-देवेंद्र परिहार व किशन सिंह बोरा(02)
ज्येष्ठ प्रमुख-नंदन थापा व भगवान सिंह (02)
कनिष्ठ प्रमुख-भगवती व ज्योति आर्या(02)

विकासखंड कपकोट
ब्लॉक प्रमुख- भावना व वंदना (02)
ज्येष्ठ प्रमुख-कुंजर सिंह, निर्मला व पूजा देवी (03)
कनिष्ठ प्रमुख- अनिता देवी, विक्रम सिंह खाती व सरोजनी देवी (03)

बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए सरोज आर्या तो उपाध्यक्ष पद के लिए नवीन परिहार ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जबकि बीजेपी से अध्यक्ष पद पर शोभा आर्या तो उपाध्यक्ष पद के लिए विशाखा खेतवाल ने अपना नामांकन कराया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना जीत का दावा किया है। हालांकि दोनों ही पार्टियों में डर का माहौल बना हुआ है। दोनों पार्टियों में नंबर गेम चल रहा है। वही बीजेपी पार्टी के भैरोचोबट्टा क्षेत्र से जीतकर आई हेमलता कल रविवार की देर शाम से गायब है, जो अब भी सामने नहीं आई। हेमलता का गायब होना बीजेपी के लिए परेशानी बनी हुई है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678