आदर्श रामलीला कमेटी गरुड़ की तालीम
21अगस्त 2022 से रामलीला मंचन हेतू तालीम का शुभारंभ,पहले दिन सुंदरकांड का पाठ किया गया उसके बाद रामलीला तालीम शुरू हो गयी,
गरुड़ (बागेश्वर)। कत्यूर रामलीला कमेटी ने रामलीला मंचन का पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया है। कमेटी ने रामलीला का भव्य मंचन करने का निर्णय लिया है।
शारदीय नवरात्र में होने वाली रामलीला की तैयारी आजकल जोर शोर से चल रही है। कत्यूर रामलीला कमेटी के भवन में देर रात तक कलाकारों को केडी पांडे रामलीला मैदान के पास बने रामलीला भवन में पात्रों को उस्तादों द्वारा नियमित तालीम दी जा रही है।
पिछले 111 सालों से रामलीला का मंचन लगातार किया जा रहा है। आदर्श रामलीला कमेटी गरुड़ को कुमाऊं की सर्वश्रेष्ठ रामलीला का खिताब भी मिल चुका है। उत्कृष्ट मंचन के लिए पात्रों को दो महीने की तालीम दी जाती है…
रामलीला कमेटी के संरक्षक ने बताया रामलीला मंचन में इस बार नये पात्र लोगों को देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन का पूर्वाभ्यास KD भवन में हो रहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक