जंगली “च्यु” मशरूम खाने से बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव में बुजुर्ग की मौत,
बीते दिनों जंगली मशरूम खाकर काफी तवियत खराब हो जाती है,ऐसी खबरों पर लोग अमल नही करते है, ऐसी घटना बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव से आई है यहां बीते रात बुजुर्ग की मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि वो काफी टाइम से “च्यु”की सब्जी तो खाते थे, पर इस बार उन्होंने जहरीला “च्यु”खा दिया था,
इन दिनों गांव से तीन किलोमीटर दूर सुजान सिंह बकरियो को चराने के लिए धनखरक चले जाते थे, बरसात के दिनों में यहां अकेले रहते थे, अकेले होने के कारण इनको कोई अस्पताल भी नही ले जा सका, हो सकता अस्पताल में उपचार से ठीक हो सकते थे,तबीयत बिगड़ते ही उनको अस्पताल ले जाते तो शायद सुजान सिंह परिहार आप और हमारे बीच होते, 31 जुलाई की सूबे जब वो काफी देर तक उठे नही तब अन्य लोग गए तब तक सुजान सिंह हम सबको अलविदा कह चुके थे…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक