बागेश्वर में स्कूल में अचानक 6-7 छात्राएं बेहोश हो गई…चिल्लाने लगी…किसी को कुछ समझ नहीं आया के आखिर छात्राओं को हुआ क्या है….आज होगी मामले की जांच
बागेश्वर में बच्चों की रोने वाली वीडियो का सच सामने आया..टीचर और माँ-बाप ने बताई आपबीती, क्या भूत प्रेत की थी छाया देखिये वीडियो…
स्कूल में अचानक कई छात्राएं चिल्ला चिल्ला कर बेहोश हुई।
बागेश्वर के एक जूनियर हाई स्कूल में उस वक्त अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया जब कक्षा 8 वीं की 5-6 छात्राएं अचानक चिल्लाने लगीं और रोते-रोते बेहोश होने लगी।इसके बाद आनन-फानन में स्कूल टीचरों ने इन छात्राओं को जैसे तैसे संभालाऔर पेरेंट्स को बुलाकर छात्राओं को घर भेजा गया।इधर कुछ लोग इससे मास हिस्टीरिया बता रहे हैं।जानकारी के अनुसार गुरुवार को डॉक्टर्स की टीम इस जूनियर हाई स्कूल में जाएगी और बच्चियों की काउंसिलिंग करेगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक