भूपेश उपाध्याय की ओर से अंतिम निवेदन
जैसा कि आपको पता है कि कल 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान होना है।
कल आप अपना नया विधायक चुनेंगे इस क्षेत्र के विकास के लिए, हर गाँव में अस्पताल के लिए, हर गाँव में विद्यालय के लिए, हर बेरोजगार युवा को रोजगार के लिए, हर गाँव में संचार के लिए।
राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी काण्डा कपकोट विधानसभा की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन जी रही है, इस क्षेत्र से प्रदेश सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री तक रहे और वावजूद इसके इस क्षेत्र की जनता के हित में 1 भी कार्य यहां के राजनैतिक लोगों ने नहीं किया।
आपके हमारे गांव में ना अच्छे विद्यालय हैं, ना अच्छे अस्पताल हैं, ना बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार है फिर भी भाजपा कांग्रेस जैसे राजनैतिक दल पिछले 21 वर्ष से इस प्रदेश में राज कर रहे हैं, जनता की याद भाजपा कांग्रेस को 5 वर्ष बाद सिर्फ चुनाव के समय आती है और चुनाव के बाद भाजपा कांग्रेस के नेता सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास करते हैं, जनता बेहाल और बदहाल है।
मैं काण्डा कपकोट विधानसभा में लंबे समय से जनसेवा में कार्य में पूरी ताकत से लगा हूँ जब भी किसी जरूरतमंद को जरूरत हुई मैंने सबकी मदद की है, लम्बे समय से लगातार जनता से मिल रहा हूँ और यहां की जनता यहां की हालत देखकर आश्वस्त भी कर रही है कि अब भाजपा कांग्रेस से छुटकारा चाहिए और एक नयी राजनैतिक व्यवस्था चाहिए जो जनहित के लिए काम करे।
लेकिन पिछले 2 सप्ताह से भाजपा कांग्रेस ने काण्डा कपकोट विधानसभा के गाँव गाँव, तोक तोक शराब और पैसे बांटकर अपने मंसूबे सामने रख दिये हैं कि यदि चुनाव जीत गए तो फिर जनता के साथ क्या सलूक किया जायेगा।
मुझको भी पिछले कई दिनों से गाँव गाँव से फोन आ रहे हैं कि वोट चाहिए तो शराब और पैसे भेजिये क्योंकि भाजपा कांग्रेस ट्रकों के हिसाब से शराब और पैसे बांट रहे हैं।
भाजपा और कांग्रेस के द्वारा काण्डा कपकोट विधानसभा के गाँव गाँव, तोक तोक शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं, एक एक वोटर को 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये दिए जाने की खबर एवं साक्ष्य मिल रहे हैं, गाँव गाँव शराब की पेटियां पहुँचाई जा रही हैं, सिर्फ कपकोट विधानसभा में ही अभी तक सैकड़ों पेटी शराब पकड़ी जा चुकी है।
जनता चुप है, मौन है, भाजपा कांग्रेस पैसे और शराब बांट रहे हैं और लेने वाले भी खुशी खुशी ले रहे हैं, लेकिन आज की रात अंतिम रात है जब जनता को शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं, कल उजाला होने के बाद किसी को कोई चाय पिलाने वाला व्यक्ति भी नहीं मिलेगा, यदि भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत गए तो गरीब जनता का फोन उठाने वाला कोई नहीं है, जनहित के लिए संघर्ष करने वाला कोई नहीं है, आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाने वाला कोई नहीं है, आपके लिए अस्पताल बनाने वाला कोई नहीं है, आपके बेरोजगार बच्चे को रोजगार देने वाला कोई नहीं है।
मेरा काण्डा कपकोट विधानसभा की महान जनता से निवेदन है, प्रार्थना है कि इस बार आप अपना वोट सोच समझकर दें, अपना वोट अपने बुद्धि विवेक से दें, अपना वोट अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए दें।
इस शराब और पैसे बांटने वाले राजनैतिक दल भाजपा, कांग्रेस से दूरी बनाकर रखें, आपको शराब और नोट कोई भी दे आप अपने अंतर्मन की आवाज सुनकर अपने और अपने परिवार के उज्ज्वल भविष्य के लिए मुझको अपना अमूल्य मत देकर अपना आशीर्वाद दें।
मैं आपसे वादा करता हूँ कि मैं पूरी ताकत से आपके लिए, आपके गाँव के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिये सदैव आपकी सेवा में तत्तपर रहूँगा।
क्षेत्र की जनता के हालात देखकर मुझको पूरी उम्मीद और विश्वास है कि कल काण्डा – कपकोट विधानसभा की महान जनता शराब और पैसे के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए, अपने क्षेत्र में अच्छे विद्यालयों के लिए, अपने क्षेत्र में अच्छे अस्पताओं के लिए, अपने बेरोजगार बच्चों को रोजगार के लिए, फ्री बिजली पानी के लिए, फ्री इलाज के लिए, झाड़ू के निशान वाला बटन नम्बर 4 दबाकर मुझको अपना आशीर्वाद देगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक