प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर द्वारा प्रसूता महिला को “बी पॉजिटिव” रक्तदान कर बचाई महिला की जान।
आज जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती गर्भवती महिला सरिता देवी निवासी गरुड़ जिसका प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हो गया था। रक्त की कमी होने पर उक्त महिला को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी ।
जिसकी सूचना कोतवाली बागेश्वर को प्राप्त होने पर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में मामूर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, कोतवाली बागेश्वर द्वारा बिना देरी किये ड्यूटी के दौरान शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर उक्त प्रसूता महिला को “बी पॉजिटिव” रक्तदान कर महिला की जान बचायी गई।
इलाज के लिये समय पर “बी पॉजिटिव” रक्त मिलने पर परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा मानवीय कार्य हेतु जनपद पुलिस की सराहना करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर महोदय का आभार व्यक्त किया गया ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक