उत्तराखंड में आप पार्टी का पहला प्रत्याशी ऐसा है, जो 17 संकल्प लेकर मैदान में उतरा है, संकल्प पढ़कर आप भी हो जाएंगे इनके फैन….

Spread the love

संकल्पनंबर 01

यदि में 46 विधानसभा कपकोट से विधायक चुना गया तो काण्डा कमस्यार, दुग नाकुरी, माजावेत पाटी, कनलगड़पाटी, पुगर घाटी, तल्ला दानपुर, मल्ला दानपुर, विचला दानपुर सहित सम्पूर्ण विधानसभा कपकोट को अविलंब ओ.बी.सी. आरक्षित क्षेत्र घोषित करके यहाँ निवास करने वाली सभी सामान्य जातियों को ओ.बी.सी. आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।

संकल्प नम्बर 02

काण्डा कपकोट विधानसभा में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उच्च गुडवत्ता की शिक्षा हेतु कवा 3 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए 4000 छात्रों की संख्या वाला एक आवासीय विद्यालय काण्डा क्षेत्र में व 4000 छात्रों की संख्या वाला एक आवासीय विद्यालय कपकोट क्षेत्र में बनाया जायेगा जिससे कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधारा जा

सके।

संकल्प नम्बर 03

अति दुर्गम कपकोट विधानसभा के सर्वांगीण विकास हेतु काण्डा कपकोट विकास प्राधिकरण का गठन किया जायेगा व जनपद में खनन व वन आदि से प्राप्त राजस्व का 75% हिस्सा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, ग्राम विकास आदि के कार्यों में लगाया जायेगा।

संकल्प नम्बर 04

बागेश्वर जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जायेगा, जिला मुख्यालय में

संकल्प नम्बर 05

संकल्प नम्बर 06

मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां की गरीब जनता को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवायें कम खर्च पर मिल सकेंगी। काण्डा एवं कपकोट के अस्पतालों का उच्चीकरण करके उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त अस्पताल बनाया जायेगा व सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी जिससे कि अपने इलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता को हल्द्वानी ना जाना पड़े।

काण्डा कमस्वार में ससोला हवरसिया में पूर्व में प्रस्तावित स्थान पर ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना

जावेगी।

संकल्प नम्बर 08 कपकोट क्षेत्र में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी जहां अनेक हाइड्रो पॉवर

कार्यरत है।

की

प्रोजेक्ट

संकल्प नम्बर 09 प्राइमरी से लेकर महाविद्यालय स्तर के सभी शिक्षकों के सभी विषयों के स्वीकृत सभी पद 100/

संकल्प नम्बर 10

भरे जायेंगे।

खड़िया (सोप स्टोन) खानों में 70% स्थानीय बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार आरक्षित किया जायेगा, यहाँ घुंगर घाटी में खड़िया आधारित उद्योग लगाकर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित किया जायेगा। दानपुर क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट कॉलेज व पांच सितारा प्राकृतिक रिसोर्ट, पर्वतारोहण संस्थान खोलकर क्षेत्र में

संकल्प नम्बर 11

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देकर स्थानीय युवाओं का भविष्य संरक्षित किया जायेगा।

संकल्प नम्बर 12

सम्पूर्ण क्षेत्र में जगह-जगह बंदर बाड़े बनाये जायेंगे व बंदरों की नशबंदी का कार्यक्रम चलाकर गावों को बंदरों के प्रकोप से मुक्त करवाया जायेगा।

संकल्प नम्बर 13

माजस्वेत व कनलगड़ घाटी में जड़ी बूटी उद्योग लगाकर हिमालयी क्षेत्रों में होने वाली जड़ी बूटी

उत्पादन बढ़ाकर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा।

संकल्प नम्बर 14

औषधियों का

कपकोट के ऐतिहासिक केदारेश्वर मैदान को बहुउपयोगी स्टेडियम व स्पोट्र्स कॉलेज के रूप में विकसित कर स्थानीय खेल प्रतिभाओं को संरक्षित व उनका भविष्य सुरक्षित किया जायेगा।

संकल्प नम्बर 15

स्थानीय निवासियों को अपना घर बनाने हेतु अपने जंगल से फ्री लकड़ी, पत्थर, बजरी आदि जायेगा, प्रत्येक परिवार को रसोई ईंधन के रूप में फ्री लकड़ी अथवा हर महीने 1 फ्री सिलेंडर दिया जायेगा।

का परमिट दिया

संकल्प नम्बर 16

क्षेत्र के हर गाँव तक मोबाईल व इंटरनेट की कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जायेगी।

संकल्प नम्बर 17

काण्डा भराड़ी बागेश्वर के प्रत्येक टैक्सी स्टैण्ड पर वाहनों हेतु बहुमंजिला पार्किंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा, पार्किंग काम्प्लेक्स के अंदर ही टैक्सी चालकों व यात्रियों के लिए AC प्रतीक्षालय, भोजन केंटीन, स्वच्छ सौचालय आदि की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678