नरेंद्र पिमोली
केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा व सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज असौं 1 करोड़ 34 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट 62.65 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज छत्यानी 62.65, राजकीय इंटर कॉलेज रवाईखाल 20.505 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज बोहाला 20.505 लाख, विक्टर मोहन जोशी राजकीय इंटर कॉलेज 20.505 के भवन निर्माण, आर्ट/क्राफ्ट रूम, फर्नीचर,लैब रूम, लैब समाग्री आदि के लिए लगभग 3 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है।।
विधायक चदन राम दास ने केंद्रीय मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल “निशंक”और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का धन्यवाद आभार किया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक