बागेश्वर के दूरस्थ गांव मजकोट में आज भी रोड की समस्या पूरी नहीं हो पाई है बुजुर्गों ने आज से 24 साल पहले रोड की मांग की थी, रोड बन गयी पर आज तक डामरीकरण नही हो पाया,जबकि बरसात में रोड हमेसा बंद रहने के कारण लोग हतास रहते है, मजकोट की जनता का कहना है, अगर हमारे यहां कोई बीमार हो जाता है,तो हम डोली की मदत से दूर रोड तक मरीज को ले जाते है, और मरीज हो या गर्भवती महिला हो जो हॉस्पिटल ले जाने तक वह दम तोड़ देता है, उन्होंने कहा विधायक चंदन राम दास को हमने लगातार 15 साल तक विधायक बनाया और वह हमारे यहां एक रोड की समस्या का समाधान तक नहीं कर पाए
जनता का कहना है, हम है ग्राम पंचायत मजकोट की जनता जो 24 वर्षो से लंबित प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क के डामरीकरण के लिए बैठे हैं, यहां की डबल इंजन सरकार यहाँ के विधायक चंदन राम दास जी जिन्होंने 15 वर्षों से यहां के ग्रामीण जनता से इनका बहुमूल्य वोट लिया और हमेशा यही वादा करते रहे की बोट दोगे तभी रोड बनाई जाएगी लेकिन आज 15 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी रोड का वही हाल है मैं गोमती घाटी के लोगों से अपील करता हूं कि आज हमारे साथ छल हो रहा हैं कल आप लोगों के साथ भी हो सकता हैं इसलिए संपूर्ण गोमती घाटी के लोग एकजुट होकर इस आंदोलन में सहयोग दें जिससे विधायक जी को लगे कि हां गोमती घाटी से वोट लेना है तो फील्ड में काम करना भी जरूरी होगा, आओ सब मिलकर एक आवाज बने जय उत्तराखंड जय गोमती
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक