★नरेंद्र पिमोली★
उत्तराखंड में मौजूदा विधानसभा के पास काम काज के लिए अब कुछ ही दिन का ही समय बचा है। बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव को विधायक निधि से मिले 2 लाख रुपये युवाओं को क्रिकेट फील्ड के लिए विधायक निधि से विधायक चन्दन राम दास ने दिए है, जबकि एक साल बीतने जा रहा है,अभी फील्ड का श्री गणेश तक नही हो पाया, अब गाँव के युवा फील्ड के लिए जगह तलास रहे है, उत्तराखण्ड में अचार संहिता का कुछ ही दिन शेष बचे है, गांव के युवा यह आस में है कि फील्ड की घोषणा भी हो गयी और पैसा भी आ गया है, तो देरी किस बात की आखिर गांव के बच्चों के फील्ड बनेगा या एक सपना बन के रह जायेगा, अभी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विधायक निधि जारी नहीं हुई है। कई विधायक गत चार सालों में जारी कुल निधि का आधा भी नहीं खर्च कर पाए हैं। प्रदेश में विधायकों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रति वर्ष 3.75 करोड़ रुपए मिलते हैं। कोविड के कारण मौजूदा वित्तीय वर्ष से इसमें एक करोड़ की कटौती की गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक