बागेश्वर में पांच राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 की बढ़त बना ली है। भाजपा प्रत्याशी को 12436 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 11345 मत प्राप्त हुए हैं।
भाजपा कांग्रेस से1700 मतों से आगे
बागेश्वर में छठवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी से 1700 की बढ़त बना ली है। भाजपा प्रत्याशी को 15253 मत, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 11345 मत प्राप्त हुए हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक