BIG BREKING -: उप चुनाव में अभी तक 33 लाख 7000 हजार रुपए खर्च कर चुके प्रत्याशी, जल्दी होगा इनको नोटिस जारी, 29 अगस्त तक देना होगा जवाब

Spread the love

उप चुनाव में अभी तक 33 लाख 7000 हजार रुपए खर्च कर चुके पांच प्रत्याशी

विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय लेखा मिलान शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक प्रभात डंडोटिया के निर्देशन में विकास भवन सभागार सहायक व्यय प्रेक्षक नौशाद आलम द्वारा सभी पार्टी प्रत्याशियों का व्यय लेखा मिलान किया गया। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास द्वारा अब तक 16 लाख, 79 हजार, 833 रूपये, कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार द्वारा 16 लाख, 15 हजार, 953, उपपा के भगवत कोहली ने 7 हजार, 900, यूकेडी के अर्जुन देव ने 7 हजार, 575 व सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी द्वारा अब तक 5 हजार, 800 रूपये व्यय किए गए।
सहायक व्यय प्रेक्षक ने बताया कि भगवत कोहली, अर्जुन देव, भगवती प्रसाद त्रिकोटी द्वारा बैंक रजिस्टर पूर्ण नहीं भरा गया था, तथा बैंक स्टेटमेंट भी नहीं लगाया गया है, व कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नकद व बैंक रजिस्टर का रखरखाव नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा तथा अगली लेखा मिलान तिथि 29 अगस्त को सभी कमियां पूर्ण करने का कहा गया है।

न्यूज़ पोर्टल पर रक्षा बंधन एवं जन्माष्टमी के बधाई संदेश ऐड लगाने के संपर्क करें 9105972423….हर ऐड पर 50% डिस्काउंट

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678