ब्रेकिंग न्यूज
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
कल शाम पहुंचे थे बॉबी पवार बागेश्वर
बागनाथ मंदिर के दर्शन करने जा रहा था बॉबी पवार
बागनाथ मन्दिर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर ले गई थाने
आचार संहिता उल्लघन और धारा 144 के तहत किया गिरिफ्तार
बागेश्वर में प्रेस वार्ता करने वाला था बॉबी पवार
कोतवाली में पुलिस द्वारा की जा रही है पूछताछ
पुलिस ने कोतवाली में गेट पर बढ़ाई कड़ी सुरक्षा
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार के गिरिफ्तारी पर गरजी,गरिमा
हद होती है तानाशाही और दमन की आखिर किस अपराध के तहत गिरफ्तार किया गया भगवान बागनाथ के परिसर से बिना दर्शन किए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को
गिरफ्तारी के वक्त एसटीएफ के साथ देखे जा रहे हैं बजरंग दल के कुछ लोग
साफ दिख रहा है की धामी सरकार बागेश्वर में अपनी हार को देखते हुए बौखला और घबरा गई है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक