भारी बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त
बागेश्वर में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है आपदा को देखते हुवे आपदा प्रबंधन और जिला प्रसाशन भी अलर्ट है जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा भी आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है डीएम द्वारा सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को भी आपदा को देखते हुए अलर्ट रहने को कहा, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया की भारी बारिश से कांडा में चंचल राम निवासी सिमकुना का मकान टूटने से एक बैल भी दबकर मर गई है साथ ही काफलीगैर निवासी दीपा शाही का आवासीय मकान आँशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। ,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक