पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा में 23 सितंबर 2022 की रात्रि जेसीबी से वनंतरा रिसोर्ट तोड़ने वाले जेसीबी ऑपरेटर दीपक ने आज कोटद्वार कोर्ट में अपनी अहम गवाही में बताया कि उस रात रिसोर्ट को दो बार तुड़वाया गया!पहले तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार और पुलिस कर्मियों की देख रेख में रिसोर्ट की बाहरी दीवार तुड़वाई गयीं,उसके बाद मध्य रात्रि 1 बजे स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट ने जेसीबी को दोबारा बुलवाकर अंकिता के कमरे समेत दो कमरों को विशेष तौर पर आदेश देकर तुड़वाया,जेसीबी ऑपरेटर के बयानों के बाद अंकिता के पिता वीरेंद्र भण्डारी ने मुख्यमंत्री धामी से विधायक रेणु बिष्ट की विधानसभा सदस्यता रद्द करा कर,रेणु बिष्ट और तत्कालीन एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार को अंकिता केस में साक्ष्य मिटाने,(धारा-201) का आरोपी बनाने की माँग की है,साथ ही अन्य माँगे न माने जाने पर पौड़ी कलक्ट्रेट में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है।अंकिता के पिता वीरेंद्र भण्डारी ने पहाड़ के लोगों से बेटियों की अस्मिता बचाने और सरकार से अपने रोजगार के हक माँगने के लिये आगामी 24 दिसम्बर को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली मूल निवास स्वाभिमान महारैली को सफ़ल बनाने की अपील की है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक