दुःखद खबर -: बेकाबू ट्रक ने सोमेश्वर में दिव्यांग व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, ड्राइवर गरुड़ के पास गाड़ी छोड़कर फरार

Spread the love

बेकाबू ट्रक ने सोमेश्वर के छानी में दिव्यांग व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत

एंकर.. सोमेश्वर- कौसानी हाईवे में पोस्ट ऑफिस छानी के समीप एक ट्रक ने दिव्यांग व्यक्ति को कुचल दिया। जिस कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे पोस्ट ऑफिस छानी के समीप छानी ल्वेशाल निवासी दीप चंद्र पंत पुत्र भोला दत्त पंत उम्र लगभग 52 वर्ष सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। सोमेश्वर से कौसानी की ओर जा रहे किसी अज्ञात ट्रक ने उन्हें टायर के नीचे कुचल दिया। तथा मौके से चालक ट्रक सहित फरार हो गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस सोमेश्वर को दी। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर सोमेश्वर अस्पताल में पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेज दिया है।
इस हृदय विदारक घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने फरार ट्रक चालक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह गरुड़ के समीप ट्रक संख्या यूके 05 सीए 0988 को छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने फोन पर बताया कि ट्रक को पुलिस थाना सोमेश्वर में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678