नही थम रहा कुमाऊं में सड़क हादसा, दिल्ली से गंगोलीहाट आ रही बस में यात्रियों में मची चीख पुकार

Spread the love

नही रुक रहा कुमाऊं में सड़क हादसा, ताजा मामला अल्मोड़ा चितइ गोलू मंदिर के पास का यहाँ दिल्ली से आ रही रोडवेज बस पास देते समय कलमट में चली गयी,

अल्मोडा – चितई मंदिर से थोड़ा नीचे काली धार मोड़ के पास गंगोलीहाट दिल्ली बस कलवर्ट में चली गई। उक्त सूचना के अनुसार सभी यात्री सही है। किसी को भी कोई चोट की सूचना नहीं आई है। ये घटना सुबह करीब 6 बजे की है। ड्राइवर की सूझ बूझ के चलते सभी यात्रियों को बचा लिया गया। मोड़ में ब्रेक न आने के कारण बस कलवर्ट उतर गई। बस नंबर UK07PA3236 है। ड्राइवर की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला है। बस में 20 यात्री मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678