कुमाऊँ अल्मोड़ा से दुःखद खबर -: जन्माष्टमी को मायके आई नवविवाहिता 23 वर्षीय पूजा का संदिग्ध हालात में मिला शव….

Spread the love

Almora News: संदिग्ध हालात में नवविवाहिता का जंगल में मिला शव

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। स्याल्दे के कैलानी में स्थित सोलर प्लांट से लगे जंगल में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला है। सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर दिया गया है। शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा

स्याल्दे ब्लॉक के देघाट से लगे जैखाल के ताेक गहटदुआ निवासी पूजा (23) पुत्री बालम सिंह का विवाह करीब 6 महीने पहले हरीश किरौला निवासी बुराड़ी दिल्ली के साथ हुआ था। इन दिनों पूजा अपने मायके आई हुई थी। जन्माष्टमी के दिन पूजा पूजा शिवालय में जल चढ़ाने के लिए कफलटाना गई हुई थी लेकिन वहां से नहीं लौटी। परिजनों ने पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट देघाट थाने में लिखवाई थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार की देर शाम कैलानी में लगे सोलर प्लांट के कर्मचारियों ने जंगल में एक शव पड़ा देखा। जिसकी जानकारी तहसील और पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलने के बाद एसआई गणेश राणा और तहसीलदार दीवान गिरि मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा। तहसीलदार दीवान गिरि ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना है। क्योंकि शव से काफी बदबू आ रही थी। नवविवाहिता की मृत्यु कैसे हुई इसका बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678