Almora News: हल्द्वानी से ग्वालदम जा रही बस सोमेश्वर में कार से टकराई
सभी यात्री सुरक्षित, बस चालक ने थाने में दी तहरीर
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। हल्द्वानी से ग्वालदम जा रही केमू की बस सोमेश्वर में एक कार से टकरा गई। हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। बस के चालक ने सोमेश्वर थाने में कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ था।
केमू की बस संख्या यूके 04 पीए 0257 कंट्रीवाइड स्कूल के पास सामने से आ रही कार संख्या यूके 02 टीए 2537 से भिड़ गई। कार बागेश्वर से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। बस चालक शंकर सिंह ने थाना सोमेश्वर में तहरीर देकर बताया कि कार के चालक की गलती से यह टक्कर हुई है। आरोप है कि कार मालिक ने बस से वाहन को भिड़ा दिया। एसआई सोनू वाफिला ने बताया कि तहरीर के बाद कार स्वामी दीपक कुमार को थाने बुलाया गया था।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक