कुमाऊँ न्यूज़ -: तीन दोस्तों में शराब और मुर्गे को लेकर हुआ विवाद, एक की मौत…

Spread the love

मुर्गे के मीट को लेकर हुआ बबाल में एक युवक की गई जान।
बिहारी मजदूर का हुआ मर्डर ।
दोस्त ने ही किया मर्डर, पहाड़ की शांत वादियों में हत्या की खबर पर क्षेत्र में सनसनी।
शराब ने फिर तीन घरों के ऊपर बरपाया कहर,एक परिवार का चिराग बुझा तो दो परिवारों के चिराग सलाखों के पीछे।
द्वाराहाट विधानसभा के दूनागिरी में नायल क्षेत्र में बीती रात बिहारी मजदूरों का आपस में एक मुर्गे के मीट को लेकर गाली गलौज औरमारपीट हो गई इसी मारपीट में एक युवक की जान चली गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वाराहाट नगर से 18 किमी दूर दूनागिरी के पास नायल गांव में एक मकान में जल जीवन मिशन के तहत कार्य करने वाले मजदूर रहते थे जिसमें बेचू आलम अंसारी और रमाकांत कुमार,भुवन ठाकुर तीनों ही बिहार प्रांत के बेतिया जिला थाना मझौलिया जौकटिया के रहने वाले थे।बीती रात अधिक शराब का सेवन तीनों के द्वारा किया गया, और मुर्गे का मीट बनाया गया। इसी बीच बेचू आलम ने मीट को लेकर कुछ बात रमाकांत से की ओर गाली करने लगा समझाने पर हाथापाई में उतर गया। इसी बीच रमाकांत कुमार ने पास में पड़ी लोहे के पाइप से बेचू पर धड़ाधड़ वार कर दिया जिससे बेचू का माथे पर गहरा गड्ढा हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।उसकी लाश देखकर भुवन ठाकुर जोकि प्रत्यक्षदर्शी था घबरा गया और दूर किसी घर में मदद की गुहार लगाने गया। कोई उत्तर नहीं मिलने पर वापस आ गया तब तक दोनों का नशा कम हो चुका था इस बीच दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने की सोची घबराहट के चलते बॉडी पास के खेत में छोड़ आए। सुबह ग्राम प्रधान के सूचना पर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। दोनों ने घटना स्थल पर ही अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में प्रयुक्त लोहे के पाइप और लाश को पुलिस को दिखाया ।जो भी हो पहाड़ की शांत वादियों में हत्या जैसा जघन्य अपराध से पूरे छेत्र में सनसनी फैल गई।आज फिर शराब ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया तो दूसरे घर के चिराग को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।लाश को पीएम रिपोर्ट के लिए द्वाराहाट पुलिस ने भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678