– एक दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंची प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कही बड़ी बात।
– अल्मोड लोकसभा सीट पर टिकट को लेकर चल रहा है मंथन।
पार्टी आदेश करेगी तो लडूंगी 2024 का लोकसभा चुनाव, रेखा आर्या।
एक दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंची प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज तक उन्होने पार्टी हाईकमान के आदेश का पालन किया है। आगे भी पार्टी हाईकमान जो निर्देश और आदेश देगा उसका पालन किया जाएगा। ससे साफ जाहीर होतो है कि भाजपा कि ओर से आने वाले लोकसभा चुनावा 2024 में अल्मोडा संसदीय क्षेत्र 1 सि टिकट को लेकर फेरबदल किया जा सकता है। चंपावत पहुंची मंत्री ने कहा कि अगर पार्टी कमान की ओर से उन्हें लोकसभा का टिकट दिया जाएगा तो वह अवश्य चुनाव लड़ने को मैदान में उतर सकती है। आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा की ओर से लोकसभा सीट पर चेहरा बदला जा सकता है इस प्रकार की अटकलें तेज हो गई है। वर्तमान समय में इस सीट से अजय टम्टा सांसद । अब देखना यह कि आने वाले चुनाव में कौन पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में होगा।
बाइट- रेखा आर्या, बाल विकास मंत्री एंव प्रभारी मंत्री चंपावत।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक