स्यूनराकोट गांव में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
सोमेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत हवालबाग ब्लॉक के ग्राम स्यूनराकोट में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्यूनराकोट निवासी दरबान सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 62 वर्ष का शव गांव से सटे जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। थाना पुलिस सोमेश्वर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष विजय नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। तथा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद मृतक के परिवार और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मृतक दरबान सिंह के परिवार में दो बेटे तथा एक बेटी हैं। उनका एक बेटा दिल्ली में सर्विस करता है। जबकि दूसरा बेटा घर में दुकानदारी करता है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक