अल्मोड़ा ब्रेकिंग -: SSP अल्मोड़ा की सख्ती अपराधियों पर बरपा रही है कहर, स्कूटी में गांजा छोड़ एक साल से था फरार, हजारो का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार…

Spread the love

SSP अल्मोड़ा की सख्ती अपराधियों पर बरपा रही है कहर

स्कूटी में गांजा छोड़ एक साल से था फरार
सल्ट पुलिस 5000 के ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

प्रदीप कुमार राय एससएपी अल्मोडा* द्वारा जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ टीम को वांछित/ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान में तेजी लाकर फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा लगातार वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
*ये था मामला*
दिनाँक 12-01-2022 को थाना सल्ट पुलिस द्वारा चैंकिग के दौरान एक लावारिस स्कूटी बिना नंबर प्लेट एक्टिवा में एक बैग में 12.600 किग्रा0 व एक झोले के अन्दर से 4.100 किग्रा0 कुल 16.700 किग्रा0 अवैध गाँजा बरामद होने पर तत्समय थाना सल्ट में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध FIR N0-03/2022 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। अज्ञात अभियुक्त का पता लगाने हेतु सम्बन्धित स्कूटी का वाहन नम्बर/चेचिस नंबर व पंजीकृत वाहन स्वामी का पता लगाने हेतु आरटीओ कार्यालय से जानकारी की गयी तो उक्त स्कूटी श्रीमती रुचिका चौधरी निवासी फरीदपुर भण्डी चकफेरी जिला मुरादाबाद के नाम पंजीकृत होना पाया गया। स्कूटी स्वामी रुचिका चौधरी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना के दिन उक्त स्कूटी को मेरे बहन के जेठ का लड़का अश्वनी कुमार पुत्र कलुआ उर्फ यशपाल निवासी सहसपुरी थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद ले गया था। विवेचना से अभियुक्त अश्वनी कुमार उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना सल्ट पुलिस द्वारा उसके घर व सभी संभावित जगहों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था।
*ईनाम घोषित-*
प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा* ने वांछित अभियुक्त अश्वनी कुमार की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था तथा सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष सल्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये थे।
*वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी-*
सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी व सूचना संकलन कर वांछित अभियुक्त अश्वनी कुमार को दिनांक 05-02-2023 को उसके घर सहसपुरी थाना डिलारी मुरादाबाद से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
अश्वनी कुमार, उम्र- 19 वर्ष पुत्र कलुआ उर्फ यशपाल निवासी सहसपुरी थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678