पुलिस मेले में अल्मोड़ा पुलिस ने बिखेरी स्थानीय उत्पादों की धूम, कुमाऊनी कला ऐपण, परिधान, तांबे के घड़े तथा बाल मिठाई हुई हिट
उत्तराखण्ड के पुलिस परिवारों ने कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) के तत्वावधान में पुलिस लाईन देहरादून में 02 दिवसीय “दीपावली मेले” का आयोजन किया गया है।
मेले में अल्मोड़ा का स्टॉल तथा कुमाऊनी परिधान आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।
पीआरओ हेमा ऐठानी द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुरमीत कौर धर्मपत्नी राज्यपाल उत्तराखंड को पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी द्वारा निर्मित ऐपण से बनी नेम प्लेट, अल्मोड़ा की बाल मिठाई तथा ताम्र नगरी अल्मोड़ा में निर्मित घड़ा भेट किया।
गुरमीत कौर के स्वागत में कुमाऊनी परिधान में सजी अल्मोड़ा पुलिस की महिलाओं द्वारा किया गया, कुमाऊनी परिधान में सजी महिलाओं ने मुख्य अतिथि महोदया का मन मोह लिया महोदया ने खुशी से महिलाओं को गले से लगा लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए….
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जितेन्द्र पाठक द्वारा सांस्कृतिक टीम देहरादून ले जाई गई है, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नंदा जागर की प्रस्तुति दी गई जिसमें अल्मोड़ा पुलिस फाइनल राउंड में पहुंची।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल संतोष उप्रेती आरक्षी रविंद्र मय टीम व महिला आरक्षी राजेश्वरी सहित पुलिस परिवार के बच्चे रहे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक