रानीखेत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोनी बिनसर महादेव मंदिर प्रांगण पर कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोनी बिनसर महादेव मंदिर प्रांगण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजूओं पर काली पट्टी बांध कर सयुंक्त मजिस्ट्रेट महोदय रानीखेत के दिशा निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग शिविर के आमंत्रण पत्र पर भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र में नाम होने पर विरोध दर्ज किया। क्योंकि कोई भी सरकारी कार्यक्रम में किसी भी पार्टी के पदाधिकारी को अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि पद देना प्रोटोकॉल के अनुरूप असंवैधानिक है। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान को भी ठेस पहुंचाने का कृत्य भी सरकारी विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त कार्यक्रम में काली पट्टी बांध कर योग भी किया और योग कर विरोध प्रदर्शित किया। भाजपा अपने ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जबरन अपने पदाधिकारियों को मंच पर पदासीन करने की कुचेष्टा में राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पलीता लगा रही है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक