International Yoga Day: 13,862 फीट की ऊंचाई, हाड़ कंपा देने वाली ठंड… बर्फ के बीच जवानों ने किया योग
दुनियाभर में आज, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है. भारतीय सेना के जवानों ने बुधवार को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील में योग किया.
भारतीय सेना के जवानों ने योग दिवस के अवसर पर सिक्किम में योग किया और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली छावनी में योग किया.
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ केरल के कोच्चि में आईएनएस विक्रांत पर योग किया.
बता दें कि पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक