विदेशी धरती पर अपनी परम्परा और संस्कृति को संरक्षित रखने के इस प्रयास के लिये समस्त आयोजक मंडल एवं यूनाइटेड_किंगडम मैं रह रहे प्रवासी उत्तराखंडी भी बधाई के पात्र है,इस प्रकार के कार्यक्रम उत्तराखंड की लोक संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए सहायक होगे,
उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय अपने लोकगीतों की प्रस्तुति विदेश में प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच दी. 20 दिवसीय यह सांस्कृतिक यात्रा 25 मई से 15 जून तक चलेगी, जो यूनाइटेड किंगडम (UK) से प्रारम्भ होगी. इसमें 28 मई को बर्मिंघम, 29 में रही नॉटिंघम, 5 जून को लंदन और 12 जून ईप्पिंग (ऑस्ट्रेलिया) में लोकगीत कार्यक्रम होंगे. यूनाइटेड किंगडम में कार्यक्रम का आयोजन यूके देवभूमि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है.
सांस्कृतिक दल में लोक गायिका माया उपाध्याय के साथ उत्तराखंड के अन्य लोक कलाकार, संगीतकार वीरेंद्र नेगी, सुभाष पांडे, अनुराग नेगी, साहब सिह रमोला, सौरभ मैथानी, अनुराधा निराला भी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही 12 जून को ईप्पिंग (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजन उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया करा रही है. सांस्कृतिक दल में लोक गायिका माया उपाध्याय, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, किशन महिपाल, प्रकाश काला, विनोद चौहान, सुभाष पांडे, द्वारका नौटियाल, विजय बिष्ट, रुचि भारती आदि लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इससे पूर्व भी लोक गायिका माया उपाध्याय के सिंगापुर, न्यूजीलैंड, दुबई आदि देशों में कार्यक्रम हो चुके हैं.
उनके द्वारा गाया गीत “क्रीम पौडरा” ने पूरा उत्तराखंड का दिल जीत लिया,माया का ये गीत 43 मिलियन यूट्यूब व्यूज वाला पहला गीत बन गया है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक