निदेशक कर्मचारियों सहित कंपनी के खिलाफ कार्य किया जा रहा, ग्रामीणों का हित प्रभावित
झिरौली की अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्टी में प्रबंधन वर्ग के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।
नाराज ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी के निदेशक मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा ग्रामीणों, कर्मचारियों सहित कंपनी के खिलाफ कार्य किया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों के हित प्रभावित हेा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी के निदेशक ने माइन मैनेजरों को हटा दिया गया है साथ ही सस्ते दाम में कंपनी का माल बाहर भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निदेशक पर कार्रवाई करने तथा मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने ग्रामीणों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि मनमानी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक