थाना झिरौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत एकल वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर जाना उनका हाल साथ ही थाना कपकोट पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत लोगों को किया जागरुक।
थाना झिरौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में निवासरत एकल वरिष्ठ नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी की गई एवं निस्तारण हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई की गई। साथ ही एकल वरिष्ठ नागरिकों के सम्पर्क नंबर, आईडी व संबंधियों के सम्पर्क नंबर लेकर आवश्यक सूचनाएं एकत्रित की गई। थाना/ इंंचार्ज के नंबर उपलब्ध कराते हुवे भविष्य में कोई भी समस्या होने पर 112, व थाने को अवगत कराने हेतु अपील की गई। हेल्प लाइन नंबरों 112, 1930, 1090 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
इसी क्रम में ऑपरेशन मर्यादा के तहत थाना कपकोट पुलिस द्वारा पर्यटक स्थलों एवं नदी के आसपास अराजक तत्वो द्वारा गंदगी फैलाने, कूड़ा फेंकने तथा शराब आदि नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की चेकिंग अभियान के तहत सरयू नदी कपकोट के आसपास तथा सरयू नदी के उद्गम स्थल सरमूल,(भद्रतुगां)मैं आयोजित हो रहे मिनी अर्धकुंभ स्थल के आसपास, एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तथा लोगों को धार्मिक स्थलों, नदियों एवं पर्यटन स्थलों के महत्व को समझाते हुए उनकी साफ-सफाई एवं इनके आसपास कूड़ा करकट, गंदगी ना करने हेतु जागरूक किया जा रहा है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक