मंदिर के बाद मकानों में आयी दरारें, बहुत जल्द जोशीमठ जैसे हालात से गुजरेगा बागेश्वर
बागेश्वर के कांडा में आबादी के बीच चल रही खड़िया माइंस ग्रामीणों के लिये विनाशकारी साबित हो रही हैं। कांडा के कालिका मंदिर में आ रही दरारों के बाद अब यहां आस पास के कई मकानों में दरारे पड़ रही है।ग्रामीणों के अनुसार ये दरारे भी गांव में हो रहे खड़िया खनन के कारण आयी हैं।ग्रामीणों के आंगन एक ओर झुक गये हैं, घरों में गहरी दरारे आ रही हैं। बागेश्वर में आ रहे दरारें भविष्य में जोशीमठ जैसा रूप ले सकती हैं इससे पहले बागेश्वर जोशीमठ बने खड़िया माइनों पर प्रशासन को जल्द ही रोक लगाने कि आदेश जारी कर देना चहिए जिससे आगे होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है। गांव में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक