मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विसेज के 57 ट्रेनी ऑफिसर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां कुल 428 प्रशिक्षु अधिकारी ट्रेनिंग ले रहे हैं। सभी संक्रमित प्रशिक्षुओं को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। अकादमी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां अपनायी जा रही हैं। शुक्रवार से अब तक अकादमी ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर 162 आरटी-पीसीआर टेस्ट कराए हैं। साथ ही ये फैसला लिया गया है कि 3 दिसंबर तक प्रशिक्षण समेत सभी तरह की गतिविधियां ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक