वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने सदन में उत्तराखंड का बजट किया पेश
774070837 करोड़ का उत्तराखंड बजट सदन पेश
वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य की अनुमानित आय 76592.54 करोड़ रहने की उम्मीद
इसमे57057.26 राजस्व प्राप्ति के तथा 19535.28 करोड पूंजीगत प्राप्तियों का आय का है अनुमान
31402.48 करोड़ केंद्रीय कर से उत्तराखंड को राज्यांश के रूप में मिलेगा
जोशीमठ के लिए बजट में 1 हजार करोड़ का किया गया प्रावधान
G 20 के लिए 1 सो करोड़ का रखा गया प्रावधान
धामी सरकार ने सबसे ज्यादा बड़ा हिस्सा 1 हजार 459.55 करोड़ सिक्षा पर करेगी खर्च
राज्य के स्वास्थ्य पर 4217.87करोड़ खर्च किया जाएगा
समाज कल्याण , महिला बाल कल्याण पर 2850.24करोड़ इस वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे
नंदा गौरा योजना के लिए 282.5करोड़ का बजट रखा गया
पीडब्ल्यूडी के हिस्से 2791.83करोड़ रुपए आए है
लखवार परियोजना पर 500 करोड़ खर्च करेगी सरकार
बकाया गन्ना मूल्य भुक्तान के लिए भी बजट में 215करोड़ दिए गए है
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक