देहरादून: Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने कसरत शुरू कर दी है, यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। मंगलवार सुबह सात बजे से आनलाइन व आन काल माध्यमों से पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं।
प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने की अधिकृत सूचना मिलने के बाद वहां के लिए पंजीकरण शुरू किए जाएंगे। उधर, चारों धामों में दर्शन के मद्देनजर वहन क्षमता का निर्धारण कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के लिए प्रथम चरण में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन क्रमश: नौ हजार व 10000 पंजीकरण किए जाएंगे। इन धामों में यात्रा के दौरान वहन क्षमता केदारनाथ में 15000 व बदरीनाथ में 18000 यात्री निर्धारित की गई है।
वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)
टोल फ्री नंबर 0135-1364
एप touristcareuttrakhand
[21/02, 12:08] Pimoli: आधार कार्ड का नंबर
फोटो
पता (यदि कोई चाहे तो अभिलेख भी अपलोड कर सकता है)
मोबाइल का सही नंबर
यमुनोत्री धाम के लिए दोबाटा, गंगोत्री के लिए हीना, केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग और बदरीनाथ के लिए पांडुकेश्वर में ये केंद्र खुलेंगे। इनसे यात्रियों का रीयल टाइम डाटा मिल सकेगा। ये सभी देहरादून स्थित केंद्रीय कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक