चमोली की कमला रावत ने वन अग्नि रोकथाम अभियान हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी, घर-घर जाकर लोगों को कर रहीं जागरूक
वनों में आग की रोकथाम के लिए प्रदेश में जागरूकता अभियान आरंभ हो गया है। घर घर जाकर यह अभियान चला रही है,कमला ने कहा कि जगंलों में अधिकतर आग की घटनाएं मनुष्य की गलतियों के कारण होती है। आग की घटनाओं को नियन्त्रित करने के लिए आम लोगों और स्थानीय लोंगो की सहभागीता बहुत जरूरी है।
ग्राम पंचायत मैड_ठेली_नेथोली में बैठक हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य वनों को आग से कैसे बचाया जाए और ऐसे क्या समाधान होना चाहिए जिससे ग्रीष्मकालीन के समय आग लगने से वनों की रक्षा की चीड़ के जंगलों को अब बाँज_बुरांस इत्यादि पेड़ों के रूप में परिवर्तित करना होगा। जिससे आग लगने का भी डर कम होता है और पानी के पुराने स्रोत भी पुनर्जीवित होंगे क्योंकि जहां-जहां चीड़ के जंगल है उन जगहों में बहुत ही रूखापन होता है। पहाड़ी क्षेत्रों में खासकर गांवों में महिला मंगल दल नवयुवक संघ तथा वन अधिकारियों को आपस में तालमेल बिठाकर काम करना होगा और महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ आग बुझाने से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करनी होगी तभी हमारे जल जंगल जमीन जीवित होंगे
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक