हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी लंबे वक्त से धोखाधड़ी मामले में कोर्ट के चक्कर लगा रही हैं. सोमवार को लखनऊ हाईकोर्ट में उनकी पेशी हुई जहां कोर्ट ने सपना को कस्टडी में लेने का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि कई सालों से उनपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज था. खबरों की मानें तो सपना ने आज कोर्ट में पेश होकर इस मामले में सरेंडर कर दिया है.
सपना को 8 जून तक मिली थी राहत
कोर्ट में पेश न होने पर 17 नवंबर 2021 को सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इसके बाद 23 नवंबर 2021 को सपना चौधरी ने गिरफ्तारी वारंट निरस्त करने की मांग की थी। इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
धोखाधड़ी मामले में सपना चौधरी का सरेंडर, इस शर्त पर कोर्ट ने दी डांसर को राहत,
सपना चौधरी सोमवार को लखनऊ हाईकोर्ट में पेशी हुई थी, जहां उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद कस्टडी में ले लिया गया था. बता दें धोखाधड़ी मामले में सपना ने सरेंडर कर दिया है.
उनके खिलाफ अदालत ने गैर ज़मानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट के आगे अपना गुनाह कबूल कर लिया. हालांकि, सरेंडर करने के कुछ ही देर बाद कोर्ट ने सपना का वारंट वापस ले लिया.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक