दुःखत समाचार
बेरीनाग के चचरेत गांव में घर के आंगन में  खतडवा मना रहे मां कविता देवी के साथ पीठ मे बैठी ढाई साल की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया।
बेरीनाग के चचरेत गांव में घर के आंगन में मां कविता देवी के पीठ मे बैठी ढाई साल की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुलदार बच्ची को लेकर जंगल की ओर भाग गया । गुलदार के बच्ची को उठा ले जाने की सूचना पर वन विभाग बेरीनाग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा व वनकर्मियों की टीम व ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर घर के पास ढेड सौ मीटर दूर खेतों में बच्ची का शव मिल गया हैं । वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने बताया कि बच्ची का शव कब्जे मे ले लिया गया है ।शव को बेरीनाग अस्पताल लाया जा रहा है कल शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दे दी गयी है।
उत्तराखंड में तेंदूओ और गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां आज बेरीनाग  में एक ढाई वर्षीय बच्चे को गुलजार ने अपना निवाला बनाया वही फिर आज पिथौरागढ़ जिले से एक और खबर सामने आ रही है। शनिवार की शाम को माँ खतडवा मना रही थी साथ ही बच्चे को भी ले गयी थी…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक