बागेश्वर। बीते दिन बिलौना में बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी थी, नदी में बह रहे बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा गया है।
बिलौना में समण गोलू मंदिर के पास से बुजुर्ग ने सरयू नदी में कूद मार दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नदी में बहते देख पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण अपने साथियों के साथ पगना से बागेश्वर की तरफ आ रहे थे। बुजुर्ग के बहने की सूचना मिलते ही वह और उनके साथी नदी की ओर दौड़े और बुजुर्ग को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। बालकृष्ण, जगदीश प्रसाद, अर्जुन देव, सुरजीत, संजय, सूरज आदि ने बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
बालकृष्ण ने कहा बागेश्वर में बुजुर्ग व्यक्ति को नदी में बहता हुआ देख उन लोगों की याद आई जो पूर्व में बहे थे और जिन लोगों की अभी तक बॉडी नहीं मिल पाई उनके परिजन अभी तक उनका अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए मैंने सोचा इस बुजुर्ग व्यक्ति की जान बच जाए लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी बुजुर्ग व्यक्ति को नहीं बचा पाए इसका बहुत दुख है और ना ही अभी तक इनकी कोई शिनाख्त हो पाई
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक