पहाड़ो में बारिश के कारण कच्चे मकान ध्वस्त, लोग हो रहे बेघर
ताजा मामला बीती रात बागेश्वर जिले के कुलाऊँ गांव का है जहां एक मकान भारी बारिश होने के कारण ध्वस्त हो गया है, गांव के युवाओं ने गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता को खबर की पुष्टि करवाई और कहा अभी तक शासन प्रशासन की टीम कोई नहीं आई है और उसके बाद गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने एसडीएम बागेश्वर को कॉल किया उनको खबर की जानकारी दी,
उत्तराखंड में बीते दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण विभिन्न प्रखंडों में कई कच्चे मकान ध्वस्त हो रहे है उससे कई परिवार बेघर हो रहे है… उनके समक्ष रहने के साथ खाने-पीने का संकट उत्पन्न हो गया है। पीड़ित परिवारों ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
कुलाऊँ गांव में बीती रात की ये घटना दर्दनाक है मिली जानकारी के अनुसार कोई जनहानि नही हुई है, कैलास सिंह ने बताया की वो काफी सालों से घर में ही अपना बकरी का व्यवसाय करता है,उसका सपना था कि वो भी एक दिन पक्का मकान बना पाता, पैसों की नही होने से बस कैलास का सपना, सपना बन कर रह गया कुदरत का ऐसा कहर की आज कैलास के पास पुराना घर भी नही बचा,कैलास आज बूढ़ी माँ व छोटे छोटे बच्चों के साथ बेघर हो गया अब सरकार से गुहार लगा रहा है, बस कुछ मदत करो सरकार…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक