रक्षाबंधन पर बहन का तोहफा खरीदने निकला भाई लौटकर नहीं आ सका। टैंकर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब भाई का शव घर पहुंचा तो बदहवास बहन ने अर्थी को राखी बांधकर भाई को अंतिम विदाई दी।
राखी से दो दिन पहले मार्मिक घटना सामने आई है। बहन के लिए रक्षाबंधन पर तोहफा खरीदने निकला भाई लौटकर नहीं आ सका। टैंकर ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब भाई का शव घर पहुंचा तो बदहवास बहन ने अर्थी को राखी बांधकर भाई को अंतिम विदाई दी। जिसने भी ये दृश्य देखा, अपने आंसू नहीं रोक पाया।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह तेजाजी नगर के पास हुआ है। पुलिस ने बताया कि विशाल पिता कोमल तिवारी सड़क निर्माण कंपनी में काम करता था। वह पुनासा के ग्राम नांदिया खेड़ी में रहने वाला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विशाल अपनी छोटी बहन वैशाली से बहुत प्यार करता था। राखी नजदीक होने के कारण वह मंगलवार को वैशाली के लिए तोहफा लेने इंदौर जा रहा था
बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। चोखी ढाणी से आगे लोटस वैली टाउनशिप के सामने विशाल ने ओवरटेक करने के लिए बाइक (एमपी 12 एन 2351) की रफ्तार बढ़ाई थी, पर सामने गाड़ी आने से उसने अचानक ब्रेक लगा दिए
तभी पीछे से आ रहे अंबिका ट्रांसपोर्ट के टैंकर ने उसे चपेट में ले लिया। टैंकर चढ़ जाने से विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर चालक भाग निकला। हादसे की खबर सुनकर घरवालों को यकीन नहीं हुआ। घर की जिम्मेदारी निभाने वाले विशाल का शव दोपहर में घर पहुंचा। राखी पर भाई की कलाई सजाने का सपना संजोए बहन के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक