बंदरों के आतंक की दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बंदरों के एक झुंड ने पिता के हाथ से 4 माह के बच्चे को छीनकर छत से नीचे फेंक दिया, पिता बच्चे को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तीसरी मंजिल से नीचे गिरने पर बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, इलाके के लोग दहशत में हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
मामला बरेली के शाही थाना क्षेत्र के दुनका का है। यहां रहने वाले निर्देश के घर सात साल बाद दूसरे बेटे ने जन्म लिया था। निर्देश के छोटे बेटे के नामकरण की तैयारी चल रही थी। निर्देश के साथ ही उनके घरवाले बेहद खुश थे। रविवार को निर्देश अपने 4 महीने के बेटे को गोद में लेकर छत पर टहल रहे थे। तभी बंदरों के एक झुंड ने उनपर हमला कर दिया।
बंदरों ने 4 माह के बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, बच्चे की मौत से सदमे में आई मां ने रोते हुए कहा कि ‘अब किसको अपने बच्चे के नाम से बुलाएंगे,, मेरा बेटा तो चला गया।’ बता दें, बंदरों के आतंक की कई खबरें सामने आती रहती हैं। बंदरों की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
बंदरों से बचने के लिए घरवालों को आवाज लगाई। लेकिन जब तक घरवाले मौके पर पहुंच पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ बंदरों ने निर्देश के हाथ से उनके 4 माह के मासूम को छीन लिया और कुछ दूर ले जाकर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक