हर साल जुलाई महीने में नगर निगम से एक आवाज आती है सिंगल use प्लास्टिक ban करने की, और शुरू हो जाता है ड्रामा
गरीब रेडी-ठेली वालों का चालान काटो और सिंगल प्लास्टिक बनाने वाले कारखानो से धड़ल्ले से बाज़ारो तक है प्लास्टिक थैलियां पहुँचने दो ।
देहरादून पॉलिथीन में 20 रूपये की चाऊमिन ले जा रहा था युवक, कट गया 100 का चालान
प्लास्टिक प्रतिबंध के दौरान एक ऐसे युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो महज बीस रुपये की चाऊमीन पॉलीथिन में लेकर जा रहा था, उससे सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लग गया है, प्लास्टिक प्रतिबंध के पहले दिन एक ऐसे युवक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई, जो महज बीस रुपये की चाऊमीन पॉलीथिन में लेकर जा रहा था। 20 रुपये की चाऊमीन के लिए युवक पर सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान करीब तीन दर्जन व्यक्तियों व व्यापारियों के चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील की गई। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम ने पिछले हफ्ते से जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने को लेकर नगर निगम की ओर से शहर के सभी थोक व्यापारियों को नोटिस भी भेजे गए हैं। वहीं देहरादून में फल-सब्जी की दुकानों व राशन की दुकानों में दुकानदार प्लास्टिक की पन्नी में धड़ल्ले से सामान बेच रहे है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक